औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह, एवं श्रीमती माधवी सिंह, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा, प्रथम श्रेणी नेहा दयाल, श्री सुदीप पाण्डेय,
शाद रज्जाक, सचिन कुमार, तथा कणिका शर्मा उपस्थित थे। सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा उसके पक्षकारों के नोटिस प्रकिया की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। तथा चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा पक्षकारों के नोटिस तामिला तथा उससे जुड़े विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सचिव ने बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी वाद चिन्हित किये गयें हैं यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उक्त वाद को ऑनलाइन पोर्टल CIS पर अपलोड हो जाये। ताकि समयानुसार सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। तथा समस्या होने पर पक्षकारों को कॉउंसलिंग हेतु प्राधिकार से सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें अपने वादों के निस्तारण हेतू प्रेरित किया जा सके। साथ ही सभी चिन्हित वादों के पक्षकारों के साथ प्रि कॉउंसलिंग प्रक्रिया को तेज करने हेतु निर्देश दिया गया ताकि लोक अदालत के लाभ से अधिक से अधिक लोग उठा कर अपने वादों का निस्तारण करवायें।