औरंगाबाद: अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
27 जनवरी को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा देव थाना परिसर में सूर्य महोत्सव 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए इस अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि दिनांक 28 से 30 जनवरी 2023 तक सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन श्री तेजस्वी यादव, माननीय उप मुख्यमंत्री सह माननीय मंत्री, पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दिया जाना है। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों की आने की संभावना है जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों
को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही गस्ति दल को सतत निगरानी रखते हुए लगातार गस्ति करने का निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है एवं वीवीआईपी के लिए जिला परिषद डाक बंगला को सेफ हाउस के रूप में चिन्हित किया गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन औरंगाबाद को इस अवसर पर पर्याप्त एंबुलेंस एवं चिकित्सक दल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अग्निशाम अधिकारी औरंगाबाद को इस अवसर पर अग्निशाम की दो यूनिट गाड़ियां कार्यक्रम स्थल
पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।