अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात 14जनवरी23
औरंगाबाद जिले में अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग इन दिनों शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित जोन बनते जा रहा है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार संडा -बालूगंज पथ, इसी पथ से भलूवाडी भया परता बलिया पथ, हथबोर भया सोनबरसा बलिया पथ, जोड़ा डीहरी पथ से पुरे रात बाइक और फोर व्हीलर गाड़ी से शराब का आयात एवं निर्यात धड़ल्ले से हो रहा है और स्थानीय पुलिस एवं उत्पाद विभाग या तो बेखबर है अथवा लापरवाह साबित हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण भी चुपके से हो रहा है लेकिन अवैध शराब निर्माण को रोकने में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग आखिर क्यों असफल हो रही है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को माने तो इस धंधा का संरक्षण कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण राजनीति करने वाले लोगों का प्राप्त है और इस वजह से शराब कारोबारियों को मदद मील रहा है।