निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता 26 दिसंबर से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2022 का आयोजन जिले में 26 से 27 दिसंबर को गेट स्कूल के मैदान में किया जाएगा इसको लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को विस्तृत निदेश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा ने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर की विजेता टीम ही हिस्सा लेगी। इसमें जिले के 11 प्रखंडों से लगभग 1500 खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल (बालक- बालिका) की प्रतियोगिता सिर्फ अंडर-17 आयु वर्ग में होगी जबकि एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 17 (बालक- बालिका) आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद सभी खेलों के चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होकर ही आएगी। जिला स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद चयनित खिलाड़ी को प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।