निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
13 दिसंबर को उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह एवं निदेशक बालमुकुंद प्रसाद द्वारा नवीनगर प्रखंड के नाऊर पंचायत में मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तालाब का जीर्णोद्धार ठीक ढंग से किया गया है और तालाब में पर्याप्त जल संचय हुआ है। तालाब के चारों ओर 400 पौधे लगाए गए हैं जो काफी अच्छी अवस्था में थे। उप विकास आयुक्त द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया और बताया गया कि अन्य प्रखंड भी इसी तरह से अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण करें। यहां पर किए गए वृक्षारोपण में पीपल, बरगद, नीम, महोगनी कई प्रकार के पौधे लगाए गए है और पौधों की क्वालिटी अच्छी पाई गई। इसके बाद बैरियावा पंचायत में निर्मित हो रहे मनरेगा भवन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा के कन्वर्जेनस से निर्मित हो रहे

डब्ल्यूपीयू एंव वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया । मनरेगा भवन एवं डब्लूपीयू को इस माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उसके बाद ससोरी पंचायत में मनरेगा अंतर्गत निर्मित हो रहे स्कूल की चारदीवारी निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।