अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात
जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के चिल्की निवासी रामदेव ठाकुर पिता कन्हाई ठाकुर के आवासीय परिसर का निरीक्षण के दौरान विद्युत चोरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद अम्बा थाना में कांड संख्या 294/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया गया था । दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त रामदेव ठाकुर का मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है फीर भी मृत ब्यक्ती को नामजद अभियुक्त बनाया गया जिसकी चर्चा जोर सोर से होने के बाद खबर

सुप्रभात का टीम चिल्की स्थित रामदेव ठाकुर के घर पहुंचा और उनके परिजनों से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन एक भी पुरुष सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। उनके दरवाजे पर घर के महिला सदस्य एवं बच्चे तथा कुछ ग्रामीण मौजूद थे। पुछे जाने पर रामदेव ठाकुर के परिवार के महिला

सदस्यों ने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहे कि हम लोग कुछ भी नहीं जानते हैं। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रामदेव ठाकुर का मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है। इस संबंध में जब विद्युत कणीय अभियंता (हरद्ता बिजली ग्रिड) से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मानवीय भूल बस स्व०रामदेव ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि शीघ्र ही नाम सुधारने के लिए शुद्धि पत्र दिया जाएगा।