औरंगाबाद खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में इन दिनों शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार छापेमारी अभियान लगातार जारी है और पुलिस को इस मामले में सफलता भी प्राप्त हो रही है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि ओबरा से तीन रफीगंज से दो हसपुरा नबीनगर बारुण से एक एक शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 10.32लीटर देशी एवं 282.18लीटर विदेशी शराब चौबीस घंटा के अंदर बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।