औरंगाबाद खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कांग्रेस नेताओं ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर लौह पुरुष सरदार पटेल का 147वीं जयंती मनाई। उल्लेखनीय है कि बिहार कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती मनाने का आह्वान किया था।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय अनुग्रह स्मारक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का जयंती शहादत दिवस के रूप में मनाया और इसकी जानकारी खबर सुप्रभात को दिया। लेकिन वाट्सएप पर दिये गए जानकारी में लौह पुरुष का जयंती मनाने का खबर नहीं था। जब खबर सुप्रभात में प्रकाशित हुआ कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भुल गए कांग्रेस नेता तो इसका असर रहा कि आयोजकों ने खबर पढ़ने के बाद फौरन खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तथा आनन फानन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती मनाया गया लेकिन सरदार पटेल का जयंती कार्यक्रम में भी जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय नेता उपस्थित नहीं हुए। कार्यक्रम में रामाधार शर्मा, मदन सिंह, मिथिलेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्र शैल , नागेंद्र सिंह ,उपेन्द्र सिंह सेवादल एवं सूर्यदेव यादव उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल थे।