अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत बलिया पैक्स में किसानों के बीच समय से पर्याप्त मात्रा में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद का वितरण किया जा रहा है और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। उक्त जानकारी

देते हुए बलिया पैक्स अध्यक्ष कपीलदेव पाण्डेय ने आज पाण्डेय विगहा अपने आवास पर खबर सुप्रभात से बातचीत के क्रम में बताये। उन्होंने बताते हुए कहे कि किसी भी किसान को खाद के लिए अन्यत्र भटकने कि जरुरत नहीं है और नहीं काले बजार में खाद खरीदने की जरूरत है। जिन किसानों को जब भी खाद का आवश्यकता पड़ेगा उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इधर मौके पर मौजूद किसान रामसागर पाण्डेय, रामेश्वरम पाण्डेय, पोपुण पाण्डेय ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहे कि हमलोग को खाद के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है और स्थानीय पैक्स से ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो रहा है।