तजा खबर

पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैया के खिलाफ हरिहरगंज में निकला मशाल जुलूस

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

हरिहरगंज शहर के अररुआ खुर्द स्थित बिहार बिहारिणी मठ की  जमीन विवाद मामले में स्थानीय थाना की पुलिस की पक्षपात पूर्ण रवैया के खिलाफ मंगलवार की शाम आक्रोशित लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। हाथ में मशाल लिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग राधा-कृष्ण मैदान से शुरू होकर मशाल जुलूस मेन बाजार, मेन रोड सहित शहर का भ्रमण किया। इस संबंध में समाजसेवी राजीव रंजन बुधन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस भू माफिया के साथ गठजोड़ कर आम लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसा रही है। जिस का पुरजोर विरोध किया जाएगा. साथ ही फर्जी मुकदमा वापस होने तक हरिहरगंज बंद रहेगा. मशाल जुलूस में भोला गुप्ता, महादेव यादव, बुधन सिंह यादव, राजीव रंजन, विश्वदीप कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, कमलेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी, जेपी गुप्ता, विनय जायसवाल, अखिलेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अशोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, अरबिंद पासवान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *