हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट।
हरिहरगंज हुसेनाबाद क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थकों तथा एक समुदाय के लोगों के बीच सोमवार को झड़प हुई। जिस पर स्थानीय थाना की पुलिस ने तत्काल काबू पा लिया। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा हरिहरगंज थाना में आवेदन दिया गया है। पूर्व विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे अपने आवास के पास खड़ा थे । तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक आए। इनमें एक बाइक पर सवार दो युवक में से एक पिस्टल निकालने लगा। इसे देखकर उनके साथ खड़ा अंगरक्षक उसे पकड़ने का प्रयास किया । इसमें एक युवक भाग गया । जबकि औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी वरुण कुमार उर्फ बिट्टू को धर दबोचा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के वरुण कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक के भतीजा बबलू कुमार द्वारा भद्दा कमेंट किया गया था। इसकी शिकायत करने मैं उसके आवास पर गया। जहां उनके चाचा पूर्व विधायक द्वारा मारपीट की गई। वही इब्राहिमपुर निवासी अखिलेश कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने भतीजा वरुण कुमार सिंह उर्फ बिट्टू को देखने हरिहरगंज थाना आए थे। मैं थाना के समीप खड़ा था। तभी पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता अपने समर्थकों के साथ आए । उनके समर्थकों ने नाम पता पूछकर मारपीट कर घायल बना दिया। बाद में पुलिस ने उक्त घायल व्यक्ति को इलाज कराया। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक के समर्थको तथा एक समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई है प्रारंभिक जांच में या घटना सोशल मीडिया पर भद्दा कमेंट को लेकर हुआ है। इस घटना में किसी युवक द्वारा पिस्टल का उपयोग करने का अभी तक प्रमाण नहीं मिला है पुलिस छानबीन कर रही है।