अम्बा, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के हरदत्ता विद्युत फीडर इन दिनों आम उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। विदित हो कि अम्बा प्रखंड घोर सुखे के चपेट में है। वर्षा नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में वाटर लेवल काफी नीचे चले जाने के कारण अधिकांश चप्पा कल फेल हो चुका है और ग्रामीण नल जल योजना के तहत लगे नल पर पुरी तरह से निर्भर हो गये है , सिंचाई के लिए भी किसान बिजली पर निर्भर हैं , पढ़ने वाले बच्चें भी बिजली के सहारे पढ़ाई लिखाई करने के लिए आश्रीत हो चुके हैं लेकिन हरदत्ता बिजली ग्रिड से महराज गंज फिडर से हमेशा बिद्युत आपुर्ती बाधित रहना आम बात हो गई है। आज 14 सितम्बर को लगभग सात घंटा से बिजली आपूर्ति ठप है फल स्वरूप ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों का स्थिति यह है कि उपभोक्ताओं का काल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं । आज संवाद लिखे जाने तक दर्जनों उपभोक्ताओं ने खबर सुप्रभात को बताया कि जेई फोन करने पर काल रिसीव नहीं कर पाते हैं, चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने का सरकारी दावा भी महज जुमला साबित हो रहा है।