अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधायक राजेश राम ने कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में नदी एवं नाले पर पुल निर्माण कराने का अनुशंसा औरंगाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किये है। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र के अनुसार देव प्रखंड के दुलारे पंचायत में जगदीशपुर के पास बटाने नदी पर महुलान एवं झरना के बीच अदरी नदी पर, छुछीया एवं दुलारे के बीच हद हदवा नदी पर तथा बरंडा रामपुर पंचायत के नीमीडीह नदी पर , कुटुम्बा प्रखंड के

घेउरा में करकेटा में बतरे नदी पर , कुटुम्बा पंचायत के खैरा विशुनपुर में विद्यालय के पास नाला पर , पीपरा बगाही पंचायत के पीपरा मे बतरे नदी पर, भरौंधा में हजारी में कनौदी नदी पर, नबीनगर के हरिहर उर्दीना पंचायत के तेंदुआ में उच्च विद्यालय के सामने नाला पर, खजुरी पांडु पंचायत के सीता बिगहा के पास हेल्या नदी पर, टंडवा थाना के पीछे पुन पुन नदी पर, बोधी बांध में नाला पर पुल निर्माण के लिए अनुशंसा किया गया है।