तजा खबर

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप, सर्व शिक्षा अभियान के राशि नहीं दिया केन्द्र सरकार, एनडीए से अलग होते जारी है नूरा कुश्ती का खेल

पटना संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए हल्ला बोला है। वित्त मंत्री ने कहा है कि केन्द्र सरकार वर्ष 2021-22 में सर्व शिक्षा अभियान का अपने हिस्से का राशि में भारी कटौती कर बिहार के साथ नाइंसाफी की है। उन्होंने आगे बताया कि

केन्द्र सरकार को 8535 करोड़ रुपए बिहार को देना था लेकिन मात्र 3556 करोड़ रुपए ही दिया है। वित्त मंत्री आरोप तब लगा रहे हैं जब एनडीए से अलग हुए इसके पहले वे चुप्पी साधे हुए थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के तमाम छोटे बड़े कार्यकर्ता से लेकर नेता तक केन्द्र सरकार को भुरी भुरी प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। लेकिन जैसे ही जदयू एनडीए से नाता तोड महागठबंधन में शामिल होकर अवसरवादी गंठजोड़ बनाकर सरकार बनाने में सफल रहे तो भाजपा और जदयू के साथ नूरा कुस्ती का खेल शुरू होने लगा और दोनों पार्टियां राज्य और देश के जनता को फिर से बेवकुफ बनाने में जुट गए हैं। यदि जदयू एनडीए से अलग नहीं होता तो सायद वित्त मंत्री अभी भी इस मामले को दबाये रखते और केन्द्र सरकार का महिमा मंडन करते रहते ।ठीक इसी तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी भी आज बता रहे हैं कि बिहार सरकार में अधिकांश मंत्री अपराधी है लेकिन वे यह नहीं बता रहे हैं कि केन्द्र सरकार में अधिकांश मंत्रीयों का किस तरह का छवी है।

सुशील मोदी भी अवसर और मौकापरस्ती भाषा बोलकर न सिर्फ बिहार बल्कि देश के जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। यदि सुशील मोदी में थोड़ा सा भी नैतिकता है तो छपरा सांसद एवं भाजपा के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी जीनके यहां एम्बुलेंस पकड़ाया था उस संबंध में भी अपना दृष्टिकोण साफ करने का जज्बा राज्य और देश के सामने दिखाने का काम करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *