अलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क ,खबर सुप्रभात
9सितम्बर 2022को बांध गोरिया डैम निर्माण संघर्ष समिति की बैठक डैम के अध्यक्ष अशोक यादव के उपस्थिति में बनुवा पंचायत में की गई।संचालन सचिव मंटू कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि बरसात आ जाने से डैम का कार्य धीमा पड़ गया था बरसात समाप्ति की ओर है अक्तूबर आते ही कार्य शुरू हो जाएगा ।अशोक यादव अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य के लिए माननीय सांसद शुसिल कुमार सिंह प्रयास रत हैं।हाल फिलहाल में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल साहब भी स्थल का जांच किए हैं उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया है ।अब देखना यह है कि डैम का निर्माण कैसे होता है ।इस इलाके के किसान मजदूर टक ट की लगाए हुवे हैं कि कब और कहां से डैम निर्माण का कार्य शुरू हो । बिदित हो की इस इलाके में किसान मजदूर के पास जमीन है परंतु सिंचाई का कोई साधन नहीं है जिसके चलते हरेक साल फसल मारी जाती है किसान मजदुरो के पास भूख मरी की समस्या उत्तपन हो जाती है ।हड़ियाही नहर का खुदाई लग भग 43 साल पहले हूवा था परंतु जन प्रतिनिधि एवम सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज तक नहर चालू नहीं हो सका ऐसे प्रस्थिति में जन प्रतिनिधियों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जब वोट का समय आता है तो एक से एक वादा करते हैं फिर बाद में सब भूल जाते हैं । ऐसी प्रस्थिती में किसान मजदूरों ने निर्णय लिया कि कही से कोई रास्ता नहीं मिलेगा तो किसान मजदूर मेहनत कर डैम को निर्माण करने में लग जायेंगे । मौके पर कामता प्रसाद सिंह ,रबिंद्र कुमार सिंह रमेश सिंह,सरमानंद विश्वकर्मा ,कमलेश भुइयां ,मुनारिक साव , अकलेश भुइयां ,राधे प्रजापति ,लालदेव यादव ,सुंदर दास, बिरेंद्र रबी दास ,अर्जुन साव ,कोसाध्यछ धर्मेंद्र पजाप्ति सहित सैकड़ों किसान मजदूर उपस्थित थे।