पटना संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
बिहार सरकार ने राज्य में एक साथ 875 पुलिसकर्मियों को सामुहिक रुप से तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि विधी ब्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टि कोण से उक्त तबादला किया है। तबादला के जद में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी आए हैं। जानकारी के अनुसार जीन

पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया है वे वर्षों से अपने गृह जिले में पदस्थापित थे। जिन्हें विधी ब्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टि कोण से इधर से उधर किया गया है। लेकिन इतना ही मात्र से विधी ब्यवस्था और प्रशासनिक सुधार के लिए काफी नहीं है सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार अभी सैंकड़ों के तायदाद में वैसे पुलिसकर्मी है जो एक ही जिले में वर्षों से पद स्थापित है उन्हें भी तबादला किया जाना चाहिए।