तजा खबर

दुमका में अंकिता के जघन्य हत्या के विरुद्ध विहिप का औरंगाबाद में प्रदर्शन

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

विश्व हिंदू परिषद अरुण नगर औरंगाबाद में अंकिता सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया। विश्व हिंदू परिषद अरुण नगर औरंगाबाद का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी औरंगाबाद का आक्रोश मार्च ओवरब्रिज पंचदेव मंदिर से होते हुए रमेश चौक फिर समाहारणय औरंगाबाद में आकर संपन्न हुआ। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी औरंगाबाद को अंकिता की हत्या में न्याय दिलाने का ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने अंकिता के हत्यारों शाहरुख और उसके दोस्तों को जल्द कठोर से कठोर सजा दिलाने को कहा। साथ ही नवी नगर में हनुमान प्रतिमा खंडित करने के सवाल पर जब महिलाओं की टीम ने जिलाधिकारी को बताया की कट्टरपंथी लगातार समाज में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे हैं वैसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। जिलाधिकारी ने बातों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी।सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए अंकिता अमर रहे भारत माता की जय, अंकिता को जल्द न्याय दो, कट्टरपंथी होश में आओ, झारखंड सरकार मुर्दाबाद, अंकिता के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो आदि के नारे से औरंगाबाद अरुण नगर नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जिला श्रम मंत्री अरुण नगर, औरंगाबाद रमाकांत सिंह, अरुण नगर उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख जय नंदन पांडे, अरुण सिंह, अनिल सिंह, रामाशीष सिंह, लालदेव सिंह, अरुण सिंह, पिंटू सिंह, कविता देवी, पिंकी देवी, रूबी देवी, सविता देवी, मीना देवी, चंपा देवी, विकास कुमार, गौरव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, कुमार सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *