अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में दो चरणों में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कुटुम्बा के पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताये कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में 1- 3 अगस्त तक मुखिया और उप मुखिया तथा 5- 14 अगस्त तक सभी वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण

के लिए रुटीन भी निर्धारित किया गया है जिसके तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। निर्धारित रुटीन के अनुसार 5 – 7अगस्त तक रिसियप , भरौंधा , कर्मा बसंतपुर , डुमरा , तेलहारा , बैरांव एवं घेउरा , 8-10 तक अम्बा , दधपा , जगदीशपुर , कुटुम्बा ,सुही , पीपरा बगाही एवं महराजगंज , 12- 14 तक मटपा , संडा , बलिया , परता, डुमरी एवं वर्मा पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रतिदिन 10: 45 बजे से प्रारम्भ होगा। इसकी जानकारी सभी आवश्यक एवं संबंधित लोगों को भेजा जा रहा है।