आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात
बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउदनगर अनुमंडल के गोह विधान सभा क्षेत्र के हसपुरा एवं गोह थाना क्षेत्र के गांवों में भूमि बिवाद दिन प्रतिदिन गहराते जा रहा है। सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को थानों में भूमि बिवाद के समाधान करने हेतु लगने वाले जनता दरबार गोह और हसपुरा थाना क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है। राजनैतिक / समाजिक संगठनों के आंकड़े पर यदि भरोसा किया जाये तो आठ बर्षों में गोह बिधानसभा क्षेत्र में भूमि बिवाद के वजह से 21 हत्या हो चुका हैं। शनिवार को गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव में भूमि बिवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 09 लोगों को गंभीर रुप से घायल होने का मामला शांत नहीं हुआ कि रविवार को अहले सुबह हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरु गांव में भूमि बिवाद को लेकर एक महिला वीणा कुमारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया

इस संबंध में स्थानीय राजद विधायक भीम यादव का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नम्बर7004735288 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क न हो सका।