तजा खबर

नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रशर प्लांट का संचालन हो रहा है : कमलेश कुमार सिंह
विधायक ने बैठक कर पिपरा प्रखंड के विभिन्न विभागों की समीक्षा की

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

पिपरा प्रखंड सभागार में गुरुवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रखंड में  विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक कहा कि प्रखंड में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई क्रशर संचालित है। इन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार सड़क से 500 मीटर दूर क्रशर प्लांट लगाना है। परंतु अधिकांश क्रशर सड़क के किनारे स्थित है। साथ ही माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग से जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है। क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के परिचालन से सड़क जर्जर हो गई है। क्रशर संचालकों द्वारा सरकार के मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। उन पर नियंत्रण की आवश्यकता है। वही हरिहरगंज तथा पिपरा में हो रही बिजली की कटौती को सुधारने के लिए विधायक ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक केके वर्मा से दूरभाष पर बात कर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने की मांग की। वही प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पलामू सीएस से पिपरा में दो से तीन दिन चिकित्सको की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कराने के लिए पूरीतरह कटिबद्ध है।  बैठक में मजदूर इंटक प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह,  विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह,  बीडीओ अनिता केरकेट्टा,सीओ एम एन मंसूरी,बीपीओ प्रभात कुमार, बीटीएम संजय कुमार, बीएओ सरजुन राम, जेएसएलपीएस जयप्रकाश सिंह, हरिहरगंज नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि सरोज प्रसाद कुशवाहा, पिपरा विधायक प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, बबलू कुमार सिंह, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, मो. आबिद उर्फ मुन्ना, सुनील कुमार सिंह के अलावे भोला सिंह, कान्हा सिंह सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *