संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बनू आ में मुखिया पूजा चौधरी द्वारा बड़े धूम धाम से झंडा फहराया गया। मुखिया द्वारा अपने संबोधन भाषण में कहा गया कि आज का दिन अपने देश के लिए सबसे महत्त्व पूर्ण एवम गौरव का दिन है।आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है ।आज का दिन यानी कि 15 अगस्त 19 सौ 47 को भारत के बीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर आजाद करवाया था आज माननीय प्रधान मंत्री के अहवाह्न पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है देश के हरेक घर में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि पंचायत का चहुमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी हमारे नेतृत्व में समता मूलक समाज का निर्माण होगा जिसमे गरीब अमीर , जात पात ऊंच नीच का कोई भेद भाव नहीं रहेगा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में हैं भाई भाई मैं गांधी ,तथा नेहरू चाचा के सपना वाला पंचायत यथा सम्भव बनाने की कोशिश करूंगी मेरा प्रयास रहेगा की प्रखंड में मेरा पंचायत विकास के मामले मेंएक नंबर पायदान पर रहे ।मैं कोशिश करूंगी की बाल विवाह ,दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त कर दूं।महिलाओं किशोरी बालिकाओंको सशक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी शिक्षा ,चिकत्सा , कृषि , नाली, गली ,बृछा रोपण, आहर, तलाब, नल जल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह,मुखिया पति विशाल कुमार, पूर्व सरपंच राम लगन यादव वर्तमान स्रपंच सुनैना देवी ,बिरेंद्र पासवान ,संतोष सिंह ,गुप्तेश्वर शर्मा ,बिनोद पाठक ,सुरेश प्रसाद,सरजू साव,पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव ,बिरेंद्र सिंह , उपेंद्र सिंह,गोवर्धन यादव , नरेश भुइयां ,राधे प्रजापति बलराम प्रजापति सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग के साथ साथ सरकारी पदाधिकारी गन मौजूद थे।