रांची से सुनील सिंह का रिपोर्ट
झारखंड की राजधानी रांची के सहारा बिहार अपार्टमेंट मैं आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अपार्टमेंट के व्यवस्थापक गौरव कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया मौके पर उत्तम कुमार दास राकेश सिन्हा अभय सिन्हा बबलू शर्मा अभिषेक कुमार दीपक जी अमित जी सौरभ जी दे दिया जी सहित सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे अपने संबोधन में गौरव जी ने कहा कि आजादी हमारे महापुरुषों एवं सैनिको की बलिदान का निशानी है यह तिरंगा हमें प्राणों से प्यारा है हम अपनी प्राणों की आहुति दे कर भी भारत की आजादी को अक्षुन रखेंगे । यह तिरंगा हमारी जानो से प्यारा है ।