तजा खबर

नये थानाध्यक्ष से है आमलोगों को उम्मीद

अम्बा खबर सुप्रभात

जन आंदोलन के मांग के मद्देनजर विधि ब्यवस्था को बनाये रखने के ख्याल से अम्बा एवं कुटुम्बा थाना में पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र द्वारा नये थानाध्यक्ष का नियुक्ति किया गया है। अम्बा थाना में रमेश कुमार को तथा कुटुम्बा में बलवंत कुमार को थानाध्यक्ष बनाये गए हैं। इधर नव नियुक्त थानाध्यक्ष से आमलोगों को काफी उम्मीद और बिश्वास है तथा उम्मीद है कि नये थानाध्यक्ष जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कामयाब होंगे। साथ ही नये थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में अबैध शराब एवं बालू कारोबारियों, ओभर लोडेड वाहनों पर नकेल कसने तथा अम्बा थाना को दलालों से मुक्ति दिलाना और आम लोगों को न्याय दिलाना एक कठीन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *