संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
मदनपुर के गरीबों के ईलाज करनेंवाले ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डाँ.शिवनंदन यादव का आज निधन हो गया ।वे 55वर्ष के थे ।वे काफी दिनों से स्टोमैच ट्यूमर की बिमारी से जुझ रहे थे ।जैसे ही उनकी मौत की खबर हुयी कि उनके चाहनें बालों की भीड़ एक झलक देखनें हेतु मदनपुर धर्मशाला रोड़ स्थित आबास पर जमा हो गयी ।सबकी आँखें नम थी ।उनके चाहने वालों में जय प्रकाश यादव .तिलकयादव .विनय यादव .चंद्रिका यादव ,अनिल ठकराल नें खबर सुप्रभात से बताया कि मदनपुर में अब गरीबों का ईलाज कौन करेगा ?