अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
आगामी सात अगस्त को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में महागठबंधन आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी देने का काम करेगा। इसकी तैयारी महागठबंधन के घटक दलों द्वारा जोर सोर से किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के औरंगाबाद जिला परिषद के सचिव उपेन्द्र नाथ शर्मा ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि महागठबंधन के घटक दलों भाकपा , माकपा , राजद एवं भाकपा (माले) ने आक्रोश मार्च को सफलता बनाने के लिए गांव गांव में जनसंपर्क तेज कर दिया है तथा ब्रांचों में बैठक कर आवश्यक तैयारी पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताये कि बेलगाम महंगाई और भ्रष्टाचार तथा युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध पुरे राज्य में आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी देते हुए ब्यापक जन आंदोलन का संदेश दिया जायेगा। उनके अनुसार औरंगाबाद स्थित गांधी मैदान (बस पड़ाव) से आक्रोश मार्च निकाला जायेगा तथा रमेश चौक तक पहुंचेगा और वहां पर आक्रोश मार्च नुक्कड़ सभा मे परिवर्तित हो जायेगा।