डीके अकेला का रिपोर्ट
बिहार विधान सभा चुनाव के आखरी दौर में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत को झोंक दी है. इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के शिक्षित व चर्चित उम्मीदवार डॉ अनुज सिंह के पक्ष में संस्थापक डॉ प्रशांत किशोर ने जबरदस्त मेगा रोड शो किया. नवादा वासियों ने प्रशांत किशोर को फूल-मालाओं से

लाद दिया. प्रशांत किशोर काफ़ी उत्सासित व गदगद दिख रहे थे. अपार जनसमूह देख फुले न समा रहे थे. हजारों गाड़ियों के साथ लाखों का हुजूम उमड़ पड़ा.जैसे -जैसे मेगा रोड शो का कारवाँ आगे बढ़ता गया, लोगों का जमाबड़ा व भीड़ बेतहासा बढ़ता चला गया.डॉ प्रशांत किशोर और जनसुराज के उम्मीदवार शिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में नारदी- गंज प्रखंड के दयाली विगहा मोड़ से प्रारम्भ हुआ. दयाली विगहा से बस्ती विगहा, नारदीगंज प्रखंड उम्मीदवार कार्यालय,कहुआरा बाजार, गोंदापुर, सदभावना चौक, रजौली बस स्टैंड नवादा, प्रजातंत्र चौक नवादा, 03 नंबर बस स्टैंड से कादिरगंज होते हुए जमुई जिला के लिए प्रस्थान कर गए.रोड शो में शामिल लोग काफ़ी अंग्रेसिव दिख रहे थे. रोड शो के काफिले में डॉ प्रशांत किशोर और डॉ अनुज सिंह जिंदाबाद, जन सुराज बोल रहा है – सबका कुर्सी डोल रहा है,35 वर्षों का राज अब जा रहा है-और जन सुराज आ रहा है.जीतेगा भाई जीतेगा – अनुज सिंह जीतेगा जैसे गगनभेदी नारों से पुरे नवादा विधानसभा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. प्रशांत किशोर द्वारा किये गये मेगा रोड शो के जरिये डॉ अनुज की स्थिति में गुनात्मक परिवर्तन दिख रहा है. आज के इस रोड शो ने एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को सकते में डाल दिया है. सभी के होश ठिकाने लगना शुरू हो गया है।
