सलैया थानाक्षेत्र के बेला में मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार


सलैया थानाक्षेत्र के ग्राम बेला के देवी माँ के चबुतरा पर विश्व हिन्दू परिषद् का 6 1 वाँ स्थापना दिवस परंपरागत तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं भगवान श्री कृष्ण की छवि के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शास्त्रीय विधान से किया गया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम को अपने संवोधन में डा. संत प्रसाद ( प्रांत गौशाला प्रमुख द. बिहार ) नें अपनें संबोधन में कहा कि सन् 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में सनातन के विभिन्न पंथों, आचार्यों, समाज सेवियों की देख -रेख में किया गया था। तब से लगातार पुरे विश्व में कई प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है । नवीन पाठक ( जिला सह मंत्री, विहीप ) नें अपनें उद्बोधन में कहा कि – सनातन के सभी मान बिन्दुओं की रक्षा करना विश्व हिन्दू परिषद् की प्रमुख ऐजेंड़ा रहा है। तो वहीं राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ ( जिला प्रमुख, धर्म प्रसार ) नें अपनें संवोधन में कहा कि एक मात्र विश्व हिन्दू परिषद् ही एक ऐसा संगठन है जो सामाजिक समरसता की बात करता है। हमें मंदिरों में एक साथ बैठकर पूजा करना, एक ही कुँए का पानी पीना, एक साथ एक पंघत में बैठकर भोजन करना, एक श्मशान घाट का उपयोग करना, एक दुसरे के शादी – व्याह, मरणी – जीनी,. बिमारी में साथ देना, एक साथ सामुहिक रूप से हरि किर्तन करना विश्व हिन्दू परिषद् ही बताती है। जबतक हिन्दू समाज एक नहीं होगा, तबतक सेफ नहीं होगा। हम आपस में बँटेगें, तो कटेगें। तो वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड़ अध्यक्ष गोपाल सिंह नें कहा कि – भारत को गजवा हिन्द बनानें की तैयारी जोरशोर से हो रही है। सरकार का गठन योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि संख्या बल पर होती है। आज सनातनियों की आबादी तेजी से घट रही है, तथा दुसरे पंथों की आबादी में बेतहासा बृद्धि हो रही है यह काफी चिंता का विषय बन चुका है। प्रत्येक हिन्दू को अब ‘ हम एक, हमारे अनेक ‘ के सिद्धांत को अपनाकर ज्यादा से ज्यादा आबादी बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए । उन्होनें साफ शब्दों में कहा कि जिसकी संख्या होगी भारी, सत्ता में होगी उसकी हिस्सेदारी । आज की समारोह में चंदन शर्मा, उदय साव, उपेन्द्र यादव, कपिल कुमार, कामेश्वर राम, प्रशुराम विश्वकर्मा, मनोज यादव, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, बवन यादव, मनोज यादव, रामाशीष पासवान, पवन कुमार यादव सहीत सैंकड़ो की संख्या में राष्ट्र भक्तों नें हिस्सा लिया ।