रोड के डीभाईडर पर कांग्रेस नेता, बामदल के स्थानीय नेता भी नही दिखे मंच पर


औरंगबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


17 अगस्त को औरंगाबाद में वोटर अधिकार यात्रा के मौके पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा शाम साढे सात बजे से नुकड सभा आयोजित किया गया। इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव , भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्चार्य सहित राजद एवं

कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के कई नेता मौजूद थे। लेकिन कांग्रेस व बाम दलों के एक भी स्थानीय नेता मंच पर दिखाई नही दिये। कुछ समय बाद काराकाट से भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह मंच पर पहुंचे और एक कोना में लगे कुर्सी पर चुप चाप बैठ गये। कांग्रेस के स्थानीय दर्जनों नेता व कार्यकर्ता अपने प्रिये नेता राहुल गांधी को एक झलक देखने के लिए अनुग्रह नारायण स्मारक के पास रोड के डीभाईडर पर हांथ में कांग्रेस के झंडा लिये अपने नेता के समर्थन में नारा लगा रहे थे लेकिन मंच पर एक भी कांग्रेस नेता नजर नहीं पडे। बाम दल के स्थानीय नेता भी नही देखे गये। मूल रुप से यदी कहा जाये तो राजद के स्थानीय छोटे बडे नेताओं का कब्जा रहा। 15अगस्त को शर्किट हाउस में आयोजित महागठबंधन के प्रेस वार्ता में भाकपा माले के जिला सचिव मुनारीक राम भी एक कोने में बैठे मुकदर्शक बने दिखे गये थे।