बंगाल के मुर्सिदाबाद से चावल लेकर चला ट्रक नहीं पहुँचा डिलिभरी की जगह, चावल व्यावसायी परेशान, कोई अनहोनी की आशंका

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बंगाल के मुर्सिदावाद से शुक्रवार को चावल लोड़ कर ट्रक सं. JH – 05 AF / 96 55 बिहार शरीफ के लिए चला था, जो अबतक डिलिभरी प्वांइट पर नहीं पहुँचा है। शर्तो के अनुसार उस ट्रक को रविवार को ही बिहार शरीफ पहुँच जाना चाहिए था । अगर रास्ता में जाम भी मिलता तो भी सोमवार को हर हाल में चावल डिलिभर कर देना था। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि रविवार से ही ट्रक चालक एवं गाड़ी

मालिक का फोन बंद आ रहा है। नतीजन चावल व्यावसायी बंटी जी के मन में कई तरह की शंकायें पैदा होनें लगी तथा कोई अनहोनी का डर सतानें लगा। नतीजन चावल व्यावसायी बंटी जी नें अपनें संपर्क सूत्रों के द्वारा खबर सुप्रभात के उप संपादक को फोन कर सारी जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रक सं. J H – 05 A F / 96 55 का गाड़ी मालिक सुर्यमल प्रजापत पिता अंछु प्रजापत निवासी चौधरी बिगहा ( टोले बेरी ), अंचल – मदनपुर, जिला – औरंगाबाद का ही है। चावल लोड़ करते समय गाड़ी के सामनें गाड़ी मालिक ही खड़ा होकर फोटो खिंचवाया है। गाड़ी मालिक स्वयं भी चालक है। लेकिन लम्बी दूरी चलनें हेतु मदत के लिए एक अन्य चालक को भी साथ रखता है।
चावल व्यावसायी बंटीजी नें यह भी बताया कि मेरे द्वारा स्थानीय थानें को लिखित सूचना देकर यह आशंका जाहिर किया है कि गाड़ी मालिक सह चालक सुर्यमल प्रजापत मेरे चावल जिसका किमत लाखों में है, को डिलिभरी स्थान बिहार शरीफ नहीं पहुँचा कर कहीं अन्यत्र लेकर चले गये हैं। उनका नियत कुछ ठीक नहीं लग रहा है, तभी तो दो दिनों से अपना मोबाईल स्वीच औफ कर दिए हैं।