समाजिक कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल मिला प्रभारी मंत्री से, स्थानीय समस्याओं से कराया ध्यानाकृष्ट

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

10 अगस्त (रविवार) को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल मंडल औरंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री –सह –जिला अध्यक्ष, बीस सूत्री समिति के डॉ संतोष कुमार सुमन, मंत्री बिहार सरकार,राष्ट्रीय अध्यक्ष “हम” पार्टी से औरंगाबाद सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात किया ।तथा राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद कुमार

मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। साथ ही जनहित से संबंधित समस्याओं के आलोक वार र्मंडल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा मदनपुर बीस सूत्री समिति के सदस्य मिथिलेश कुमार के द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया। मिथिलेश कुमार द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में जनहित की समस्याओं से संबंधित विषय बिंदु का उल्लेख करते हुए मदनपुर बीस सूत्री समिति की बैठक में प्रखंड अंतर्गत सरकारी संस्थान के अनेक ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं तथा बैठक में जन समस्याओं का निष्पादन के लिए जो प्रस्ताव लाए जाते हैं उसका अनुपालन भी प्राय: इनके द्वारा नहीं किया जाता है। बीस सूत्री समिति के प्रावधान के अनुसार ऐसे अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का उल्लेख करते हुए ज्ञापन सौप गया। माननीय मंत्री ने संबंधित आलोक में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है। शिष्ट मंडल में राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद कुमार मिश्र, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ( भारत)के केंद्रीय संरक्षक मंडल सदस्य जितेंद्र सिंह परमार , एकल अभियान मदनपुर सच के सचिव दिलीप प्रसाद सहित अन्य प्रबुद्ध समाज सेवी शामिल थे । प्रमोद कुमार मिश्र ने माननीय मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के समक्ष राष्ट्रीय तथा सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में देश के अंदर विघटनकारी शक्तियां तेजी से फैल रही है। जिसके द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को खतरा में डालने की कुचेष्ट भी की जा रही है। सामाजिक क्षेत्र में विधि सम्मत तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने वाले लगभग 60% सरकारी अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण समाज में विकृति और अराजकता का वातावरण बनता जा रहा है जो सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसी स्थिति में समाज के प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आपसी सामान्य संस्थापित करके सरकार के पदाधिकारी यदि नियमों का विधि सम्मत तरीके से अनुमान करने की योजना बनाते हैं तो व्यवस्था में सुधार आने की संभावना बन सकती है तथा सरकार के प्रति समाज जीवन में सकारात्मक सोच भी बनने लगेगी ।