औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला में लगभग एक सप्ताह से दुरसंचार ब्यवस्था ठप हो गई है। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर से लेकर ब्रांच पोस्ट आफिस प्रभावित है। पत्र भी रजीस्ट्री ( निबंधीत ) नहीं हो रहा है। साइबर कैफे का स्थिति यह है कि साइट नहीं चलने के कारण लोग जातीय प्रमाण

पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्यों के लिए आनलाईन नहीं करा पा रहे हैं। फलस्वरूप जिलावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ साथ सरकारी काम-काज भी प्रभावित हो रहा है। लेकिन इसके लिए न तो अधिकारी और नहीं जनप्रतिनिधियों को कोई चिंता है। जिला में प्रखंड से लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित कर All is Well का जानकारी मिडिया को प्रेस नोट जारी कर दे दिया जाता है।