सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बारूण थाना में कांड सं. 24 2 /2 5 दिनांक 24 /05/25 में वादी रंजन कुमार के आवेदन पर कांड अंकित किया गया था, जिसमें लाखों का जेवरात एवं नगदी लूट का जिक्र किया गया था। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। टीम नें सी.सी. टी. भी. फुटेज अवलोकन, तकनीकि विशलेषण एवं आम सूचना संकलन के आधार पर 1. ओम प्रकाश,2. विकाश कुमार 3. विट्टु कुमार की निशानदेही पर धर्मेन्द्र प्रसाद के स्वस्तीक ज्वेलरी दुकान डेहरी एवं मयंक कुमार के माँ दुर्गा ज्वेलरी दुकान, मौना बाजार नासरीगंज से चोरी किए गये आभुषण को बरामद किया। सवों नें अपना अपराध स्वीकार किया। ओम प्रकाश, विकास एवं विट्टू नें बताया कि हम तीनों बाईक से सवार होकर दिन के उजाले में घर की रेकी किया करते है, तव फिर रात में स्कार्पियो से जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थें। शादी -व्याह वाले घर प्राथमिकी में रहता था। चोरी के माल को डेहरी स्थित स्वस्तीक ज्वेलरी में धर्मेन्द्र प्रसाद एवं नासरीगंज के मौना बाजार स्थित माँ दुर्गा ज्वेलरी दुकान में मयंक कुमार को विक्री कर नगद भुगतान प्राप्त करते थें। गिरफ्तार सभी पाँचो अभियुक्तों (1.) विकास कुमार ( 26 ) पे. नन्हक राजवंशी सा. पौनी (पवनी ),(2.) ओम प्रकाश कुमार (26) पे. धनजी सिंह सा. सरावा टोला, (3) विट्टू कुमार (2 8 ) पे. धर्मेन्द्र सिंह सा. पौनी ( पवनी ), तीनों थाना – नासरीगंज, जि. रोहतास( 4 ) धर्मेन्द्र प्रसाद(65) पे. स्व. रामलखन प्रसाद स्वस्तीक ज्वेलर दुकान के मालिक, डेहरी औन सोन,( 5 ) मयंक कुमार उर्फ मोनु कुमार ( 25 ) पिता ललिता सेठ ग्राम – मौना, थाना राजपुर, जिला रोहतास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। सभी अभियुक्तों की निशानदेही पर सोना एवं चाँदी के लाखों का जेवरात एवं पाँच मोबाईल फोन तथा चोरी की घटना को अंजाम देनें में प्रयुक्त स्कार्पियो को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।