सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इनदिनों काफी हाई दिखनें लगा है। खाकी वर्दी का भय अपराधियों के मन से खत्म हो चुका है। ऐसा ही एक मामला माली थाना में कांड सं. 145 / 25 दिनांक 24 /07/25 सुसंगत धाराओं में दर्जे किया गया है। दर्ज कांड का

वादी रघुवंश प्र. सिंह निवासी जयहिन्द – तेन्दुआ नें खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि से मिलकर अपना आपविती सुनाया एवं दर्ज प्राथमिकी की प्रति देते हुए न्याय की गुहार लगायी । रघुवंश सिंह के अनुसार अपराधी काफी दवंग एवं पेशेवर हैं। इस पुरे कांड का मास्टर माईंड सोनवर्षा खैरा निवासी दोनों पिता – पुत्र पंकज सिंह पिता विजय सिंह एवं विजय सिंह पिता स्व. जागेश्वर सिंह हैं। इनके द्वारा ही अपनें गुंडो सुर्यमणी कुमार सिंह, ग्राम खैरा एवं गोलु कुमार,( विनोद सिंह ग्राम खैरा का भगीना ) सहीत दो अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर एक चारपहिया वाहन पर सवार होकर मेरे घर पर आकर गंदी – गंदी गालियाँ बकते हुए घर में लगे सी. सी. टी.वी. कैमरा को तोड़ डाला। घर का दरवाजा जबरस्ती खुलवाकर घुँस गये। दोनों नें कनपटी में पिस्तौल भीड़ाकर मेरे गले से ढ़ाईभर का सोनें का चेन ( किमत लगभग दो लाख 25 हजार ) छिन लिया एवं जमीन का कागजात माँगने लगे। साथ ही माली थाना कांड सं. 140 /25 को उठा लेने की बात कहते हुए मार – पिट करते हुए जान मारने की धमकी देनें लगे। यह घटना दिनांक 23 जुलाई 25 की भोर में करीव तीन बजे की है । अपराधी बार -बार मुझे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने की जबरदस्ती कोशिश कर रहे थे,कि तभी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अन्य लोगों को आते देख अपराधीगण मुझे छोड़कर उसी लाल रंग की चार पहिया गाड़ी से फरार हो गये जिससे वे घटना को अंजाम देनें आये थे।
वादी रघुवंश सिंह नें आगे बताया कि इस घटना से वे पुरे परिवार सहीत काफी भयभीत हो चुके हैं । उन्हें अपनें तथा परिवार वालों की जान – माल का भय काफी सता रहा है। पुलिस – प्रशासन से जान -माल की सुरक्षा के साथ -साथ अपराधियों पर कारवाई की माँग किया है।