दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लम्बा जांच और जद्दोजहद के बाद आखिरकार शमशेरनगर पैक्स गोदाम में काले बाजारी के नियत से रखे सैंकड़ों बोरा अवैध खाद के आरोप में शुक्रवार को देर शाम शिल कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक मौके से फरार हो गया। अधिकारियों के प्रयास के बावजूद भी जांच के सामना करने का साहस पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक नहीं

जुटा सका। जब अधिकारी पैक्स गोदाम को शील कर रहे थे तो ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष बर्षा से अपराधिक पृष्ठभूमि तैयार करने में शक्रीय रहा है। दाउदनगर थाना एवं न्यायालय ने पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध विगत एक दशक में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हुआ है। लेकिन अपने उच्च पहुंच और राजनैतिक संरक्षण के कारण अभी तक बचते रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार पैक्स अध्यक्ष का बर्षा से जमा पाप का घड़ा फुटा है। ग्रामीणों को मानें तो शमशेर नगर में तीन पैक्स का गोदाम है। ग्रामीणों का दावा है कि सभी गोदामों को शील करने के बाद हजारों बोरा अवैध रूप से रखे खाद बरामद होगा। ग्रामीणों का मानें तो खाद्य के काले बाजारी और अन्य अनैतिक रूप से संग्रह किये गये चल एवं अचल संपत्ति का जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने पर करोड़ों रुपए का काला धन का खुलासा होने की संभावना है। ग्रामीण बताते हैं कि पैक्स अध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए चार बार पैक्स अध्यक्ष बनाया लेकिन आज कालनेमी राक्षस के रूप में सामने आया है। आज ग्रामीण किसान खाद के लिए मुहताज हैं और पैक्स अध्यक्ष खाद के काले बाजारी में सक्रिय है। पैक्स गोदाम में अवैध रूप से रखे खाद को अन्यत्र परिवहन कर छिपाने के मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा पैक्स गोदाम का चौकीदारी कर रहे थे और स्थानीय पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गश्ती बढ़ा दी तथा लायन एण्ड आर्डर बेकाबू नहीं हो इसके लिए पैनी नजर रखे हुए था।