अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नबीनगर अंतर्गत हरद्ता,बैरांव ,जमुवां बिजली ग्रिड से बिजली का आंख-मिचौली दो दिनों से पुनः जारी है। बिजली का आंख-मिचौली से ग्रामीण जहां परेशान हैं वहीं पढ़ने वाले

छात्र छात्राओं को भी पठन पाठन बाधीत हो रहा है। सरकारी कार्यों पर भी जहां असर देखने को मिल रहा है वहीं संचार ब्यवस्था भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्थित यह है कि लोगों को मोबाइल रिचार्ज भी करना मुश्किल हो गया है।