सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस में बालु माफिआओं पर नकेल कसने के क्रम में दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोन नद के विभिन्न घाटों के निकट तथा आसपास के गाँवों में विक्री के लिए जमा किए गये 9 300 घन फिट बालु को जप्त किया गया । साथ ही बालु उठाव, परिवहन में लगे कई ट्रैक्टर, डम्फर एवं जे. सी. वी. मशीनों को जप्त किया गया। दाउदनगर थाना क्षेत्र के


मेवा विगहा में 800 घन फिट बालु सहीत ट्रैक्टर / जेसीवी / डंफर को जप्त कर दाउदनगर थाना कांड सं. 4 3 3 /2 5 दिनांक 28 /06/25 दर्ज किया गया है। तो वहीं दाउद नगर थाना क्षेत्र के सोन नद के किनारे भगवान बिगहा मेंभंडारण किए गये 2500 घन फिट बालु / ट्रैक्टर / जेसीवी / डम्फर को जप्त किया गया है। इस संवंध में दाउदनगर थाना में कांड सं. 4 3 4 / 25 दिनांक 28 /06/25 दर्ज किया गया है। तो वहीं भगवान बिगहा के ही काली घाट के निकट से 3000 घन फुट बालु / ट्रैक्टर / जेसीवी/ डम्फर को जप्त किया गया है। इस संबंध में दाउदनगर थाना में कांड सं. 4 3 5 / 25 दिनांक 28 / 06/25 दर्ज किया गया है। इसीतरह दाउदनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों एवं घाटों से 9 300 घन फुट बालु को जप्त किया गया है। सनद हो कि 15 / 06/25 से पुरे राज्य में बालु का उत्खनन प्रतिबंधित किया जा चुका है। इस दरम्यान केवल secondry Loading एवं K – Licence के द्वारा ही बालु की बिक्री एवं परिवहन की अनुमति है।