पत्नि नें ही प्रेमी से मिलकर करवाई पति की हत्या, पंद्रह वर्षों से नवविवाहिता का था फुफा के साथ प्रेम प्रसंग

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नवीनगर थाना क्षेत्र के लेम्बो खाप निवासी प्रियांशु कुमार सिंह की शादी हुए मात्र 45 दिन ही हुए थें कि पत्नि गुंजा सिंह नें अपने प्रेमी (फुफा ) के द्वारा नव विवाहित पति की हत्या करवा दी । इस घटना के संवंध में नवीनगर थाना कांड सं. 205 / 25 दिनांक 25 /06/25 की सुसंगत धाराओं में केस दर्जे है। पुलिस जाँच में यह खुलासा हुआ है कि नव

विवाहिता गुंजा सिंह पिता रामरूप सिंह निवासी बड़वान, थाना नवीनगर की शादी उसके मर्जी के खिलाफ घर वालों नें प्रियांशु कुमार सिंह से करवा दी। लेकिन इस शादी से गुंजा सिंह खुश नहीं थी । उसका विगत पंद्रह वर्षों से अपनें फुफा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के महज 4 5 दिन ही होनें को था कि प्रियांशु किसी काम से बनारस गया था, जो वापस घर ( लेम्बो खाप )लौटने वाला था। गुंजा नें इसकी सूचना अपनें प्रेमी फुफा को मोबाईल से देकर हत्या का षड़यंत्र रच डाली। प्रेमी फुफा नें शुटर को हायर कर प्रियांशु को मोटर साईकिल से घर लौटते समय लेम्बो खाप मोड़ के समीप हत्या करवा दिया। इस हत्या कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक SIT का गठन किया गया। टीम द्वारा आम सूचना संकलन, सी. सी. टी. भी. फुटेज अवलोकन, ह्युमन इंटेलिजेंस तकनीकि अउसंधान के आधार पर (1) गुंजा सिंह ( मृतक प्रियांशु की नव विवाहिता पत्नि )(2) जयशंकर चौवे पिता महेन्द्र चौबे (3) मुकेश शर्मा पिता रामाशीष शर्मा दोनों साकिन रामाबाँध घुरुवा, थाना – काँड़ी, जि. गढ़वा ( झारखण्ड़ ) को नवीनगर से गिरफतार किया गया। सवों नें हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। अभियुक्त जयशंकर चौबे एवं मुकेश शर्मा के द्वारा शुटर को अपना – अपना मोबाईल सीम उपलव्ध कराया था। प्रेमी फुफा के द्वारा भाड़े के शुटर के द्वारा प्रियांशु की हत्या करवाने की बात जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस द्वारा बताया गया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया तथा इस हत्या में शामिल अन्य की गिरफतारी हेतु प्रयाश तेज करते हुए अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।