नवादा से नीतीश कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के कौआकोल प्रखंड रुपौ थाना क्षेत्र के पाण्डेय गंगौट गांव के सेना के जवान 26 वर्षीय मनीष कुमार पिता अशोक चन्द्रवंशी जम्मू- कश्मीर के लद्दाख में शहीद होकर वीरगति प्राप्त कर ली। मात्र दो माह पूर्व मनीष की शादी पांडेय गंगौट अपने पैतृक गांव में काफी धूमधाम से हुई थी। शादी के उपरांत मनीष कुमार अपने ड्यूटी पर लद्दाख चला गया था।इसी बीच आज शहीद मनीष के परिजन के पास लद्दाख से सेना के अधिकारी द्वारा एकाएक सुचना मिली कि मनीष शहीद हो गया। लद्दाख में शहीद मनीष कुमार आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। यह सुनकर पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
शहीद मनीष के परिजनों की चीत्कार व करुण क्रंदन से सम्पूर्ण गांव,पंचायत,प्रखण्ड एवं जिला गमगीन हो उठा। भारत मां के सपूत व रक्षक मनीष कुमार का असामयिक मौत हमलोगों के बीच से सदा -सदा के विदा ले लेना यह बेहद असहनीय पीड़ा के बतौर है। मनीष कुमार काफी हसमुंख संस्कारिक, सभ्य व अनुशाषित के साथ ग्रामिणों के बेहद चहेते था। ग्रामिणों के आँखों के तारा था।
होनहार जवान शहीद मनीष कुमार की शहादत की खबर दावानल की तरह पुरे जिले में फ़ैल गया। मनीष की शहादत की खबर सुनकर जिले वासी काफी दुःखी व हतप्रभ हैं।
इस असहनीय दुःखद समाचार सुनकर प्रशासनिक,राजनीतिक व मीडियाकर्मी,बुद्धिजीवी समेत हरेक तबके के लोग मर्माहित हैं।
सबों ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस दुःख की घड़ी में सभी आपके साथ है। शहीद मनीष कुमार के शव आने का इंतजार जिलेवासी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।