चोरी की तीन मोटर साईकिल बरामद, एक किशोर सहीत दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के द्वारा प्रेस व्यान जारी कर बताया गया है कि मदनपुर थाना क्षेत्र में विगत माह से ही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी। अब तक 16 बाईक चोरी की घटना दो माह में घटीत हुई है।सभी का कांड मदनपुर थाना में प्रतिवेदित किया गया है । कांड़ की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर मोटर साईकिल चोर गिरोह को पकड़ने की कारवाई की जा रही थी। थाना क्षेत्र के मदनपुर एवं शिवरांज में लगने वाले सप्ताहीक हाट – बाजार, शादी – विवाह समारोह स्थल से बाईक चोरी की घटना घटीत हो रही थी। इसी क्रम में दर्जी बिगहा स्थित वर्षा पेट्रोल पंप के निकट पुलिस को देखते ही एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति तेजी से बाईक घुमाकर विपरीत दिशा की ओर भागने लगे। पुलिस नें संदिग्ध समझकर पीछा कर दोनों बाईक सवार को पकड़ लिया। बाईक का पेपर दिखाने को जब कहा गया तो बहाना बनाने लगे। पुलिस नें जब सख्ती से पुछा तो दोनों नें बाईक चोरी का है कहकर अपना अपराध स्वीकार किया। एक व्यक्ति की पहचान पड़ोसी जिला गया के आमस थाना क्षेत्र के कोनार नगर गाँव निवासी कुंदन कुमार ( 19 Yr.) पिता तिलेसर रिकियासन तथा दुसरा कोनार नगर गाँव निवासी ही श्रवण कुमार (16 yr.) पिता जगेसर भुईया बताया । दोनों अभियुक्तों नें बताया कि गिरोह का सरगना बसंत रिकियासन ( 5 0 Yr.) पिता नामालुम ग्राम कोनार नगर, थाना आमस है । वही चोरी की मोटर साईकिल में गलत नम्बर प्लेट लगाकर विक्री करता है। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर दो और अन्य बाईक बसंत रिकियासन के घर से बरामद किया गया। गिरोह का मुख्य सरगना बसंत रिकियासन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस प्रकार मदनपुर पुलिस नें चोरी की तीन बाईक बरामद करने में आज सफलता पायी है एवं संलिप्त दो व्यक्ति (एक किशोर सहीत ) को रंगे हाँथ चोरी की बाईक सहीत पकड़ा है। किशोर को विधि विरुद्ध निरूद्धित किया गया तथा वयस्क को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अग्रतर कारवाई जारी है।