गया खबर सुप्रभात समाचार सेवा
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन घाटी में सैलानियों पर आतंकी हमला के लिए केन्द्र सरकार भी कम दोषी नहीं है। उक्त बातें समृद्धि पाठक जो उच्च शिक्षा में अध्यनरत है खबर सुप्रभात को प्रेस विक्षत जारी कर कही। समृद्धि पाठक ने गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए कही की जम्मू कश्मीर एक सेंसेटिव जोन है तब पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी

हमला के पहले से सुरक्षा के नाम पर एक भी सुरक्षाकर्मी का मौजूदगी नहीं होना यह बतलाता है कि हमला के लिए केन्द्र सरकार खुद जिम्मेदार है। यदि पहले से बैसारन घाटी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहती तो आतंकवादी क्या एक परींदा भी पैर नहीं मारता। समृद्धि ने गंभीर आरोप पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर लगाते हुए जानना चाहती है कि घटना के बाद आखिर क्या मजबूरी था कि पीएम मोदी न तो घटना स्थल का दौरा कर सके और नहीं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सके। गृहमंत्री अमित शाह जब काश्मीर में बैठक कर रहे थे तो वहां का मुख्यमंत्री को नहीं बुलाना यह साबित करता है कि घटना के बाद केन्द्र सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक और वोट बैंक के नजरिए से देख रही है। समृद्धि ने देश के गोदी मिडिया से भी आग्रह किया है कि इस संकट के घड़ी में संवेदनशील होने का परिचय देना चाहिए।