तजा खबर

पहलगाम में महिलाओं के सुहाग – सिन्दुर मिटाने वाले आतंकवादियों को सजा मिलकर ही रहेगी : माधुरी जायसवाल

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


गया जिले के आमस प्रखड़ मुख्यालय में पहलगाम में निरीह सैलानियों का धर्म पुछकर हत्या किये जाने वाले पाकिस्तान संपोषित आतंकवादियों को शीघ्र ही भारत सरकार उनके अंजाम तक पहुंचा कर रहेगी । जिस स्त्री का अभी हाल में ही शादी हुई थी, उनकी हाँथों में लगी मेंहदी का रंग फीके भी नहीं हुए थें । माने पर सुहाग सिन्दुर एवं सुहाग बिन्दी को पोंछने वाला, शादी के लाल वस्त्र की जगह विधवा का सफेद वस्त्र पहनाने वाले, धर्म पुछ कर हत्या करनें वाले आतंक वादी को शीघ्र ही जहन्नुम में भारत सरकार एवं भारतीय सेना भेजेगी। ये मोदी – 3 की सरकार है। हर का हिंसाव सूद सहीत चुकता किया जायेगा। भाजपा नेत्री नें आगे कहा कि – आज की प्रतिकार मार्च के द्वारा हम देश के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षामंत्री से माँग करते हैं कि – अब समय आ गया है। एक बार आर -पार हो ही जाना चाहिए । POK को भारत में मिला लिया जाय । पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाकर टुकड़े – टुकड़े में बाँट दिया जाय । दुनिया के नक्से से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा कर ही दम लिया जाय । पुरा देश भारत सरकार के साथ खड़ा है।
पहलगाम में धर्म पुछकर हत्या करने वालों को धर्म बताकर ही अंजाम तक पहुंचाया जाय । तभी पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली मिलेगी ।