सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दाउद नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की अरई – हसपुरा रोड़ में बल्हमा मोड़ के समीप ब्राउन सुगर के तस्कर जमा हैं तथा अबैध मादक पदार्थ ( ब्राउन सुगर ) की बिक्री करनें में लगे हैं। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा त्वरीत एक SIT टीम का गठन अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतत्त्व में किया गया। SIT टीम में त्वरीत गति से बल्हमा मोड़ पर विधिवत छापेमारी

अभियान चलाया गया । जिसमें ब्राउन सुगर की 26.8 7 ग्राम मात्रा, 1650 रुपये नगद, पाँच मोबाईल फोन के साथ चार व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों में (1) पुष्कर कुमार (20) पिता रंजीत कुमार यादव ग्राम – चांदी, थाना – हसपुरा (2) रौशन कुमार ( 26 ) पिता सत्येन्द्र सिंह ग्राम – बिगन बिगहा,थाना दाउद नगर (3) अनिल यादव (3 4 ) पिता तेतर यादव ग्राम – महाबीर गंज बाबू अमौना, थाना – दाउद नगर ( 4 ) भीम कुमार (20) पिता श्री राम सिंह ग्राम बाबू अमौना, थाना – दाउद नगर सभी जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गाया। इस संवंध में दाउद नगर थाना कांड सं. 258 /25 दिनांक 17 /04/25 धारा 11 1 (2)( बी ) बी. एन.एस. एवं 2 1 /2 2 एन.डी.पी. एस. एक्ट 1985 के तहत् मामला दर्ज किया गया है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।