तजा खबर

अम्बा में एकलौता शौचालय भी रहता है बंद, यात्रियों व मां सतबहिनी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उठाना पड़ता है परेशानी


अम्बा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में एकलौता सार्वजनिक सुलभ शौचालय आज उपेक्षा का दंश झेल रहा है। बताते चलें कि औरंगाबाद रोड़ में पंचायत भवन के पास व मां सतबहिनी मंदिर के नजदीक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था। यह सार्वजनिक सुलभ शौचालय प्रखंड मुख्यालय अम्बा का एकलौता

बंद पड़े सार्वजनिक सलभ शौचालय

शौचालय है। लेकिन शौचालय में ताला लटकते रहता है और कभी खुला नजर नहीं आता है। बीडीसी के बैठक में कई बार सवाल उठने और बहस मसबिरा के बाद उक्त जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन शौचालय में ताला लटकते रहने के कारन इसका लाभ नहीं यात्रियों को और नहीं मां सतबहिनी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मिल रहा है। जबकि श्रधालुओं द्वारा चढ़ाव और दान के रुप में प्रतिदिन हजारों रुपए सतबहिनी न्यास परिषद को प्राप्त होता है। लग्न शुरू होते ही प्रतिदिन दर्जनों शादी भी संपन्न होता है। लेकिन बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल और शौचालय के समस्या के प्रति नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नहीं अधिकारियों को ध्यान है। जी हां काफी प्रयास के बाद एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण तो कराया गया लेकिन शौचालय में ताला बंद रहने से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी और अवकाश प्राप्त शिक्षक शम्भू चौधरी ने खबर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत में बताये की सार्वजनिक सुलभ शौचालय में ताला बंद रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा धार्मिक न्यास परिषद सतबहिनी मंदिर से अपील करते हैं कि जनहित और श्रधालुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन समयानुसार सार्वजनिक सुलभ शौचालय को खुला रखा जाए।