अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
6 अप्रैल 2025 को द्वारा को पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र छत्रनील सिंह द्वारा रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए औरंगाबाद शहर के नवाडीह स्थित कर्बला (इमामबाड़ा) का निरीक्षण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस

की तैयारियों का निरीक्षण किया और जुलूस के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए ड्रोन और पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा किया गया. इस दौरान उन्होंने उन इलाकों में खास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं जहाँ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की आशंका है. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, सदर एसडीपीओ, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।