औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने , फर्जी बिजली बिल वापस लेने , बीपीएल परिवारों का बिजली बिल माफ करने, मीटर रीडींग सही करने, बिना मीटर के बिजली बिल बंद करने सभी किसानों को बिजली बिल माफ करने आदि जन सरोकार से जुड़े सवालों को लेकर आईसा द्वारा 25 जुलाई को औरंगाबाद समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का एलान किया गया है। इस आशय का जानकारी आईसा के जिला सचिव योगेन्द्र कुमार ने खबर सुप्रभात को देते हुए कहे कि प्रदर्शन के सफलता के लिए आईसा कार्यकर्ता गांव गांव में जन संपर्क अभियान चलाकर तैयारी कर रहे हैं और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आम
जनता से अपील किया जा रहा है। जिला सचिव ने आगे बताया कि आज जिला में बर्षा नहीं होने से सुखाड़ के स्थिति बना हुआ है। किसानों को पलायन करने का स्थिति बनते जा रहा है लेकिन अभी तक सरकार और जिला प्रशासन औरंगाबाद जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य नहीं चला रहा है जिसके खिलाफ आगामी 25 जुलाई को औरंगाबाद समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का एलान किया गया है।