तजा खबर

रंजीत कभी भी कलम और जुबान को नहीं रखा गिरवी , अपराधियों को राश नहीं आया इमानदारी तभी तो गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा अपराधी : एसडीपीओ

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी रंजीत पासवान (35 yr ) की हत्या अपराधियों नें दिन के उजाले में आज गोली मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत पासवान एक यूट्युबर थें । समाज में घट रही घटना – दुर्घटना, भ्रष्टाचार को अपनी कलम को हथियार बनाकर उजागर किया करते थें। कभी भी ये कलम

को समाचार लेखन में गिरवी एवं बंधक नहीं रखा । अपनी जीविकोपार्जन हेतु एक निजी क्लिनीक में नौकरी कर रखी थी । इसी अल्प बेतन की नौकरी से जो पगार पाते थें, उसी से अपनी परिवार का भरण – पोषण किया करते थें। अपराधियों को मृतक रंजीत पासवान की ईमानदारी रास नहीं आयी ।आज दस बजे दिन को करीब वो घर से जैसे ही अपने कर्तव्य पर निकले ही थें कि एक पुलिया के समीप पूर्व से ही घात लगाये अपराधियों नें रुकवाकर बातचित के क्रम में नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी ।
घटना की सूचना मिलते ही कुटुम्बा थानें की पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 घटना स्थल पर पहुँचे। घटना के कारणों का साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम बुलायी गयी। शव को पंचनामा स्थानीय लोगों के समक्ष बनाकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया।


क्या कहते हैं अनुमंड़ल पुलिस प्राधिकारी सदर – (1 )


रंजीत पासवान (35 yr ) की हत्या अपराधियों द्वारा दिन के उजाले में मटपा के रास्ते में एक पुलिया के निकट दिन के उजाले में कर दिये जानें पर अउमड़त पुलिस प्राधिकारी सदर – 1 नें कहा कि मृतक रंजीत पासवान एक साफ -सुथरे छवि के ईमानदार व्यक्ति थें। ये जीवकोपार्जन हेतु निजी क्लिनीक में कम्पाउन्डरी का काम किया करते थें। भला इनसे किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है? यह जाँच का विषय है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करनें हेतु पुलिस भरसक प्रयाश करेगी ।