अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
वैसे तो कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बाला आए दिन जाम के समस्याओं से जुझते रहता है। हर रोज कभी अम्बा – नबीनगर रोड तो कभी अम्बा हरिहरगंज रोड तो कभी अम्बा – देव पथ तो कभी अम्बा – औरंगाबाद पथ में जाम लगा रहता है। लेकिन अभी होली के प्रमुख त्योहार के मद्देनजर इन दिनों बाजार में आवागमन बढ़ा हुआ है। बाजार से लेकर ग्रामीण

इलाकों से लोगों को बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। फलस्वरूप अम्बा में प्रतिदिन लगने वाले जाम और ही भयंकर रूप धारण कर लिया है। बताते चलें कि अम्बा मुख्य चौक पर ट्रैफिक ब्यवस्था नियंत्रित करने के नाम पर होम गार्ड के जवाध तैनात जरुर रहते हैं लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अप्रशिक्षित होने से ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो पाता है। इस संबंध में स्थानीय कई लोगों को मानें तो बाजार में सडक किनारे अवैध रुप से कुछ ब्यवसायिको द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने इसके अलावे ठेले खोमचे तथा टेम्पु लगाने और सडक पर ही यात्री बसें रोक कर सवारी उतारने तथा चढ़ाने से जाम की समस्या गंभीर रूप धारण कर लिया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन जानबूझकर अंजान बनी हुई है।