तजा खबर

अबैध बालु लदे सात ट्रैक्टर सहीत दो कारोबारी हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


दाउदनगर पुलिस नें अबैध बालु उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम कसने के क्रम में कनाप मोड़ एवं शमशेर नगर के बीच से बालु लदे सात ट्रैक्टर सहीत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि दाउद नगर पुलिस को चार मार्च को समय करीव 5.00 बजे सूचना मिली की बालु कारोबारी सात ट्रेक्टरों में बालु भरकर कहीं विक्री के लिए जा रहे हैं। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए शमशेर नगर एवं कनाप मोड़ के पास ट्रैक्टरों को रुकवाया । पुलिस को देख सभी कारोबारी सह ट्रैक्टर चालक गाड़ी को छोड़ भगाने लगे। उनमें से दो को पीछा कर पकड़ लिया गया। दोनों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया । इस संदर्भ में दाउदनगर थाना कांड सं.1 5 8 / 25 एवं 159 /2 5 दिनांक 04 /03 / 25 के तहत् सुसंगत धाराओं में मामला अंकित किया गया। अभियुक्त (1) विकास कुमार पिता महेश सिंह, ग्राम – केरा, थाना दाउद नगर एवं (2) मुन्ना कुमार पिता बालेसर यादव, ग्राम – गिरधारी मठिया, थाना हसपुरा, दोनों जिला औरंगाबाद को जेल भेजा गया एवं बालु लदे सातों ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना लाया गया।