अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के द्वारा प्रखण्ड कृषि कार्यालय कुटुम्बा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निचला तल्ला पर गंदगी देख कर भड़के जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंचल कार्यालय के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि अबिलम्ब गंदगी का अंबार को साफ कराया जाय साथ ही साथ कृषि बिभाग कुटुम्बा का समीक्षा और पंचायतो में भ्रमण किया गया जिसमे सभी कृषि समन्वयक किसान सलाहकर अपने पंचायत में मुस्तैदी से कार्य पर डटे हुए थे रणवीर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसानों को कहा गया कि फसल के नर्सरी में अभी यूरिया काअधिक उपयोग नही करेंगे साथ ही साथ जल्द ही प्रखंड में आकास्मि फसल अरहर मक्का की उपलब्धता भी कराई जाय गी जिस में उपस्थित प्रखण्ड तकनीति प्रबंधक नरेश प्रसाद , तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार कृषि समन्वयक योगेन्द्र कुमार , परशुराम पासवान, आकश कुमार , किसान सलाहकार दीपक कुमार किसान सलाहकार लेखापाल अभिषेक कुमार , कार्यपालक सहायक हरिणंदन कुमार उपस्थित थे