तजा खबर

ATM बदलकर पैसा निकासी करनें वाला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


रफीगंज पुलिस नें थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा स्थित इंडियन बैंक के ATM के पास से ATM हेराफेरी कर पैसा निकाल लेतें वाला गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त नें अपना नाम सिबू सिंह पिता अर्जुन सिंह, सा. मकसूदपुर, थाना – खिजरसराय, जिला – गया

बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से विभिन्न बैंको का 4 4 ATM कार्ड, 0 1 मोटर साईकिल तथा 02 मोबाईल बरामद किया गया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 में अपनें कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 12 /0 2 / 25 को पु. अ. नि. गुफरान अली, थानाध्यक्ष रफीगंज अपने थानाक्षेत्र में भ्रमणशील थें तो उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति तिवारी बिगहा स्थित इंडियन बैंक के ATM से कार्ड हेराफेरी करते आम लोगों नें पकड़ लिया है। पुलिस ने तुरंत ही उस व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया तो पता चला कि इसके एक व्यक्ति भागने में सफल रहा । गिरफ्तार व्यक्ति से विभिन्न अलग – अलग बैंको का 4 4 ATM कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नें अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि एक माह के अंदर चार दफा ATM के हेराफेरी कर रुपये की निकासी की जा चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी रफीगंज थाना में दर्ज कर कारवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रफीगंज के सहयोगी सोनाली पु. अ. नि. परमजीत कुमार मंडल पु. अ. नि., वर्षा कुमारी पु. अ. नि. सभी थाना रफीगंज एवं सशस्त्र बल रफीगंज शामिल थें ।